businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान में खुला, आईटी शेयरों में तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opens in the green on the last trading day of the week it stocks lead the rally 784362मुंबई । ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच गुरुवार की छुट्टी के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान में खुला। इस दौरान घरेलू बाजार के प्रमुख बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 200 अंकों या 0.30 प्रतिशत की उछाल के साथ 83,670 पर ओपेन हुआ, तो वहीं एनएसई निफ्टी 33.45 (0.13 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 25,696.05 पर खुला। आईटी शेयरों ने इस तेजी को सहारा दिया। 
कारोबार के शुरुआत में सुबह 9.20 बजे के आसपास 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 260.52 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,643.23 पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी 65.50 अंक या 0.26 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,731.10 पर था।
व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।
वहीं सेक्टरवार बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स और निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स दोनों में 2-2 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।
इस दौरान, सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एम एंड एम, कोटक बैंक, पावर ग्रिड और एल एंड टी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि इटरनल, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
वहीं एनएसई पर इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, इटरनल, भारती एयरटेल, हिंडाल्को और ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि फिलहाल कोई ऐसा बड़ा फैक्टर नहीं दिख रहा जो बाजार को बहुत ऊपर या जोरदार गिरावट की ओर ले जाएगा। आने वाले दिनों में बाजार की चाल मुख्य रूप से तीसरी तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगी, जो लगातार सामने आ रहे हैं। जिन कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर होंगे, उनमें अलग-अलग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है, लेकिन इससे पूरे बाजार के ऊंचे स्तर पर पहुंचने की संभावना कम है। वहीं, अगर बाजार में थोड़ी बहुत तेजी आती भी है, तो विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली उसे दबा सकती है
मार्केट एक्सपर्ट ने आगे कहा कि एफआईआई द्वारा शॉर्ट पोजीशन बढ़ाए जाने से संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में उनकी बिकवाली जारी रह सकती है। जब तक कोई सकारात्मक खबर या बड़ा घटनाक्रम बाजार की दिशा नहीं बदलता, तब तक यही रुझान बना रह सकता है। हालांकि, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह कमजोर और सुस्त बाजार अच्छी क्वालिटी वाले ग्रोथ स्टॉक्स को सही कीमत पर धीरे-धीरे खरीदने का मौका देता है।
बीएमसी चुनावों के चलते गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहा, जिसके चलते बीएसई और एनएसई में कोई कारोबार नहीं हुआ। इससे पहले बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था।
--आईएएनएस
 

[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]