वालमार्ट 2 साल बाद अब आगरा में खोलगा नया स्टोर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2014 | 

नयी दिल्ली। अमेरिकी कंपनी वालमार्ट दो साल के अंतराल के बाद आगरा में कैश एंड कैरी का थोक कारोबार शुरू करेेगी। कंपनी ने पिछली बार 2012 के अंत में भोपाल में अपनी दुकान खोली थी। वालमार्ट ने कहा कि वह बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर स्पष्टता के अभाव में भारत में थोक कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी।
वालमार्ट के प्रवक्ता ने कहा,हमने हाल ही आगरा में अपनी नई दुकान खोलने के लिए आंतरिक मंजूरी प्राप्त कर ली है जो इस शहर में दूसरी दुकान होगी। हम फिलहाल सभी आवश्यक लाइसेंस और परमिट हासिल कर इसे अगले साल शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ज्ञात रहे,वालमार्ट नौ राज्यों में बेस्ट प्राइस ब्रांड के तहत 20 कैश एंड कैरी दुकानों का परिचालन कर रही है। इससे पहले इस साल वालमार्ट ने भारत में अगले चार से पांच साल के दौरान 50 थोक बिक्री दुकानें खोलने की घोषणा की थी। वालमार्ट ने हालांकि निवेश ब्योरे और विस्तार योजना का खुलासा नहीं किया। कंपनी 2015 में अपनी सभी दुकानों में ऑनलाइन मंच का भी विस्तार करेगी।