businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘वॉलेट’ तो बस शुरुआत थी, ‘शो’ पेमेंट बैंक से शुरू होगा : पेटीएम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wallet curtain raiser payments bank will be show paytm 185489मुंबई। पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी कंपनी का मोबाइल वॉलेट का कारोबार तो महज एक शुरुआत थी, ‘असली शो’ तो पेमेंट बैंक की शुरुआत के बाद शुरू होगा।  

शर्मा ने यहां इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘इस महीने के अंत तक हम एक बैंक (भुगतान बैंक) के रूप में बदल जाएंगे। मोबाइल वॉलेट तो हमारे कारोबार का महज ‘कर्टेन रेजर’ था, ‘असली शो’ तो पेमेंट बैंक की शुरुआत के बाद शुरू होगा।’’

पारंपरिक बैंकों के साथ प्रतियोगिता का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी को उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि साल 2020 तक पेटीएम का लक्ष्य 50 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचना है।

नोटबंदी के बाद पेटीएम को अपने ग्राहकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि नकदी के बिना लोगों के पास डिजिटल भुगतान के अलावा कोई चारा नहीं था।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को अब बिजनेस मॉडल के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।

शर्मा ने कहा कि प्रौद्योगिकी को कमजोर नहीं किया जा सकता है और अगले दो-तीन वर्षों में देश में 40-50 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ता होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘स्मार्टफोन लोगों तक नहीं पहुंच सके हैं क्योंकि दूरसंचार नेटवर्क...कई स्थानों पर नहीं है। यह दूरसंचार नेटवर्क की समस्या है, न कि लागत या तकनीक की।’’(आईएएनएस)

[@ न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल]


[@ जानिए: हरे धनिया के 10 चमत्कारी गुण ]


[@ श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]