businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के बाजार से फॉक्सवैगन 1,993 वाहन वापस लेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 volkswagen to recall 1993 vehicles in china 165479बीजिंग। वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन चीन में 1,993 वाहनों को वापस लेने जा रही है। कारके कंट्रोल मॉडयूल (बीसीएम) में खामी की वजह से इन्हें बाजार से वापस लिया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन कारों को 20 फरवरी से बाजार से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे नौ फरवरी 2016 से 30 मई 2016 के बीच निर्मित एवं आयातित 1,476 मैगटन मॉडल शामिल हैं।

इसके साथ ही नौ फरवरी 2016 और दो जून 2016 के बीच निर्मित मैगटन चारपहिया वाहन सीरीज के 517 शॉमिल हैं।

बीसीएम में खामी से कार चलाने के दौरान दिक्कते आ सकती है जिससे जोखिम बढ़ सकता है। कंपनी ने सभी वाहनों के खराब हिस्सों को बिना शुल्क के दुरुस्त करने का वादा किया है।
(आईएएनएस)


[@ सेलिब्रिटिज का बाइकिंग शौक, देखिए कलेक्शन]


[@ चुटकी भर नमक से हो सकते हैं चमत्कार ]


[@ पढ़े: नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया]