‘वोडाफोन की आईपीओ योजना से अन्य कंपनियां प्रभावित होंगी’
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2016 | 

मुंबई। बाजार से करीब 2-2.5 अरब डॉलर जुटाने के लिए प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की वोडाफोन की योजना का नकारात्मक प्रभाव बाजार में सूचीबद्ध दूसरी कंपनियों पर पड़ सकता है। यह बात निवेश बैंकिंग कंपनी मैक्वायरी ने एक रपट में कही।
निवेश बैंक ने रपट में कहा, ‘‘देश के दूरसंचार क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहा है। बाजार 2जी से 3जी और अब 4जी की तरफ बढ़ रहा है।’’ रपट में कहा गया है कि वोडाफोन का निर्गम कोल इंडिया के बाद देश का सबसे बड़ा निर्गम हो सकता है और इस पर निवेशकों की नजर गड़ी रहेगी।
रपट के मुताबिक, ‘‘रिलायंस जियो की आगामी लांचिंग से प्रतिस्पर्धा कई गुना बढ़ जाएगी, क्योंकि भारत को डाटा खपत की दृष्टि से इतने विशाल आकार का आखिरी संभावनाशील बाजार माना जा रहा है। इसके कारण विलय और अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।’’
भारती एयरटेल और रिलायंस कम्युनिकेशंस तेजी से स्पेक्ट्रम खरीदारी की कोशिश कर रही हैं।
मैक्वायरी ने कहा, ‘‘हाल की तेजी, किसी नए सकारात्मक रुझान के अभाव और आगामी 700 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम नीलामी पर आशंका को देखते हुए हमने गत सप्ताह भारती और आईडिया की रेटिंग घटाकर न्यूट्रल कर दी है।’’
बैंक ने कहा, ‘‘हम आईडिया की जगह भारती को तरजीह दे रहे हैं।’’
रपट के मुताबिक, ‘‘आईपीओ पर कई साल से विचार हो रहा है। हाल की रपट में भी 2017 के मध्य में आईपीओ लाए जाने की संभावना जताई गई है। वोडाफोन हालांकि इसे पहले ला सकती है, क्योंकि 2016 की दूसरी छमाही में जियो की चरणबद्ध लांचिंग के कारण अगले साल बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है।’’(आईएएनएस)