businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन ने लांच किया एयर प्यूरीफाइंग बस शेल्टर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone has launched air purifying bus shelter 149574नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी तरह के पहले एयर प्यूरीफाइंग बस शेल्टर का लांच किया है। इस पहल के साथ दिल्ली एनसीआर में आईटीओ से होकर गुजरने वाले यात्री अब एक छोटा सा स्टॉप लेकर वोडाफोन की ‘एयर प्यूरीफाइंग बस शेल्टर’ में राहत की सांस ले सकेंगे।

इस एयर प्यूरीफाइंग बस शेल्टर को दिल्ली के दो मुख्य स्थानों सफदरजंग अस्पताल बस स्टैंड और आईटीओ पर स्थापित किया गया है। जहां दिन भर के दौरान लोगों का आवागमन सबसे ज्यादा संख्या में होता है।

वोडाफोन की एयर-प्यूरीफाइंग बस शेल्टर प्लास्टिक के पर्दों से युक्त है जो इसे पारदर्शी बंद कमरे का अहसास देते हैं और इसके अंदर तीन ओद्यौगिक एयर प्यूरीफायर स्थापित किए गए हैं। शेल्टर में एक इंडीकेटर सिस्टम भी है, जिसमें दो एलईडी ग्रिड हैं, एक जो बाहरी प्रदूषण का स्तर दिखाता है और दूसरा जो बस के अंदर की हवा की गुणवत्ता को दर्शाता है।

यह एयर प्यूरीफाइंग बस शेल्टर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को साफ हवा में सांस लेने के उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया है।

दिल्ली एनसीआर के बिजनेस हेड अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘दिल्ली एनसीआर की हवा की चिंताजनक गुणवत्ता को देखते हुए हमने यह कदम बढ़ाया है। शहर में प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति से निपटने में योगदान देने के लिए हमने बस शेल्टर की स्थापना की है।’’
(आईएएनएस)