वोडाफोन हरियाणा ने युवाओं के लिए पेश किया ‘यू’
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2016 | 

नई दिल्ली। हरियाणा में अपने नेटवर्क के विस्तार, अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण पर फोकस करते हुए वोडाफोन ने हरियाणा के युवाओं के लिए वोडाफोन ‘यू’ के लॉन्च की घोषणा की हैै।
वोडाफोन ‘यू’ को विशेष रूप से सोशल साइट पर हमेशा एक्टिव रहने वाले, भारतीय युवाओं के लिए पेश किया गया है। इसके तहत विभिन्न कीमतों पर उपलब्ध कराए गए पैक ‘कनेक्टर’, ‘इनेबलर’ और ‘एन्टरटेनर’ उपलब्ध कराए गए हैं। इस पैक से दिन-रात नेट सर्फिंग की जा सकती है और रात के लिए अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। इसके तहत दो महीने तक नि:शुल्क अनलिमिटेड म्युजिक डाउनलोड के अलावा उन्हें 3जी का 60एमबी अतिरिक्त डेटा लोन भी मिलेगा। उपभोक्ता 3 बडी लाइफलाइन्स की मदद से मात्र 20 पैसे प्रति मिनट की विशेष दरों पर अपने 3 सबसे नजदीकी मित्रों से बात भी कर सकते हैं।
इस बारे में वोडाफोन इण्डिया में हरियाणा के बिजनेस हैड मोहित नारू ने कहा, ‘‘हम वोडाफोन के विश्वस्तरीय अनुभव और भारत की गहरी समझ को संयोजित करते हुए ‘फन विद यू’ के खास ऑफर्स लेकर आए हैं। इसके साथ पेश किए गए ऑफर्स वोडाफोन ‘यू’ के युवा उपभोक्ताओं को इन्टरनेट, वॉइस और म्युजिक प्लस के आकर्षक डिजिटल ऑफर्स एवं अनुभवों के माध्यम से हमेशा अपने दोस्तों और मनोरंजन के साथ जोड़े रखते हैं। हम सभी उपभोक्ताओं को इस नए अनुभव के साथ जुडऩे के लिए आमंत्रित करते हैं।’’
(IANS)