वोडाफोन 4जी अब पूर्वी उप्र के 311 नगरोंं में उपलब्ध
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | 

लखनऊ। वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी उत्तरप्रदेश के 311 नगरों में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा पहुंच चुकी है। वोडाफोन ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी का अनुभव प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक आईपी नेटवर्क का निर्माण किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन सुपरनेट 4जी पहले से राज्य के प्रमुख केन्द्रों जैसे लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर और फैजाबाद में मौजूद हैं और अब क्षेत्र के अन्य नगरों और गांवों को भी अपने डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का अनुभव प्रदान करने के लिए तेजी से विस्तार कर रहा है।
इस उपलब्धि पर वोडाफोन इंडिया में पूर्वी उत्तरप्रदेश के बिजनेस हेड निपुण शर्मा ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम पूर्वी उत्तरप्रदेश के 311 नगरों में 4जी सेवाओं का विस्तार कर चुके हैं। वोडाफोन सुपरनेट 4जी क्षेत्र के शहरों, नगरों और गांवों में उपभोक्ताओं को ज्यादा डेटा स्पीड और बेहतर कवरेज का शानदार अनुभव प्रदान करता है।’’
(आईएएनएस)
[@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]
[@ तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी]
[@ न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल]