businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वीवो वाई53एस 5 जी स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 64एमपी रियर कैमरे के साथ मिलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 vivo y53s with 64mp rear camera in india for rs 19490 487381नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने वीवो वाई53एस 5जी को भारत में लॉन्च किया है। वीवो वाई 53एस को 64 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में 128जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 33 वॉट की फास्ट चाजिर्ंग है। वाई53एस को 19,490 रुपये में लाया गया है। डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैंबो दो कलर में उपलब्ध इस डिवाइस को 9 अगस्त से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग ऑफर ते तहत वीवो वाई53एस 5जी को एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 1,500 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है।

वीवो वाई53एस 5जी के 8जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज डिवाइस जीबी विस्तारित रैम प्रदान करता है जहाँ उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उन सभी को निर्बाध रूप से चला सकते हैं।

वीवो इंडिया की निदेशक (ब्रांड रणनीति)निपुण मार्या ने कहा,इस लॉन्च के साथ, हम अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर अपने पोर्टफोलियो में नए डिवाइस जोड़ना जारी रखते हैं और उन्हें बेजोड़ इमर्सिव और प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं।

वाई53एस में 6.58-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है,जिसका रिजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल है। 64एमपी ट्रिपल कैमरा है दूसरा 2 एमपी लेंस है,और तीसरा 2 एमपी का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000एमएएच की बैटरी है। यह 18वॉट फास्ट चाजिर्ंग क्षमता भी प्रदान करता है। फोन का वजन 190 ग्राम है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उन्नत चित्र क्षमता प्रदान करता है और सुपर नाइट कैमरा, आई ऑटो फोकस, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो और बहुत कुछ सहित सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला द्वारा समर्थित है।

स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी 80 प्रोसेसर,8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिससे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है और अन्य सुविधाओं के साथ नवीनतम फनटच ओएस 11.1 के साथ आता है।

कंपनी का दावा है कि वाई53एस ऑनलाइन एचडी मूवी स्ट्रीमिंग के 14.3 घंटे और संसाधन-गहन गेमप्ले के 7.05 घंटे से अधिक समय तक चलता है। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]