वीवो ‘वी11 प्रो’ एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर 4,299 रुपये में उपलब्ध
Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2018 | 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने गुरुवार को अपने ऑनलाइन स्टोर पर वीवो के ‘वी11 प्रो’ की उपलब्धता की घोषणा की, जो 4,299 रुपये के डाउनपेमेंट पर एयरटेल के पोस्टपेड ईएमआई प्लान्स के साथ बंडल्ड ऑफर के रूप में उपलब्ध है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल इसके साथ 100 जीबी डेटा, असीमित वॉयस कॉलिंग, मुफ्त रोमिंग तथा एयरटेल टीवी और अमेजन प्राइम की मुफ्त ग्राहकी का ऑफर दे रही है।
‘वी11 प्रो’ की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.41 इंच का सुपर एमोलेड एफएचडीप्लस टचस्क्रीन, ‘हालो फुल व्यू’ डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
भारती एयरटेल के मुख्य विपणन अधिकारी वानी वेंकटेश ने कहा, ‘‘‘वी11 प्रो’ के साथ हम अपने ऑनलाइन स्टोर पर किफायती मूल्य पर 4जी स्मार्टफोन्स का विकल्प बढ़ा रहे हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ पार्टनर के दिल को जीतने के लिए करें कुछ ऐसा]
[@ आपका मूलांक बताएगा कि कैसी होगी आपकी जीवनसंगीनी ]
[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]