विवो का ‘नेक्स एस’ भारत में 19 जुलाई को लांच होगा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2018 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता विवो अगले महीने 19 जुलाई को भारत में ‘नेक्स एस’ स्मार्टफोन लांच करेगी। यह एक तकरीबन बेजल-रहित स्मार्टफोन होगा।
कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में बॉडी की तुलना में 90 फीसदी स्क्रीन है और पूरी डिजाइन शीशे की है।
स्मार्टफोन में त्वरित सेल्फी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होगा, जिसमें आठ जीबी का रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
स्मार्टफोन में 12एमपी और 5एमपी का मुख्य कैमरा पीछे और आठ एमपी का आगे वाला सेल्फी कैमरा होगा।
डिवाइस में डुअल सिम और वाईफाई कनेक्टिविटी, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और 4जी भी शामिल है।
(आईएएनएस)
[@ शरीर में किसी काम के नहीं हैं ये अंग]
[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]
[@ इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!]