वीवो का वी3, वी3 मैक्स स्मार्टफोन लांच
Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2016 | 

मुंबई। स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने मंगलवार को यहां वी सीरीज के नए फोन वी3
और वी3 मैक्स लांच किए। इसके साथ ही कंपनी ने अभिनेता रणवीर सिंह को नया
ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की।
नए वीवो वी3 और वी3 मैक्स की
कीमत क्रमश: 17,980 रुपये और 23,980 रुपये है। कंपनी ने बताया कि यह फोन
प्रीमीयर फीचर्स के साथ ही तेज प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह तेज
फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग प्रणाली से भी लैस है।
कंपनी के नये ब्रांड
एंबेसडर रणवीर सिंह जल्द ही वीवो के नए विज्ञापनों में नजर आएंगे। लांच के
मौके पर वीवो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्स फेंग ने कहा,
‘‘हमें भारतीय बाजार में हमारे नए फोन वी3 और वी3 मैक्स को लांच करते हुए
काफी खुशी हो रही है। वी सीरिज फोन को सृजनात्मकता के साथ ही उन्नत तकनीक
से लैस किया गया है। ये फोन दिखने में काफी प्रभावशाली हैं और हाईफाई
म्यूजिक क्वालिटी से लैस हैं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘रणवीर सिंह को
भारत में वीवो का चेहरा बनाकर हमें काफी खुशी हो रही है। रणवीर के
प्रशंसकों में युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है और वीवो फोन भी युवाओं को
ही ध्यान में रखकर बनाया गया है। हम दोनों मिलकर भारतीय बाजार में छा
जाएंगे। हम भारत में अपनी कारोबारी गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं और ज्यादा
से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल हमारे 10,000
से ज्यादा आउटलेट हैं। रणवीर सिंह और अपने 8,000 सहकर्मियों की मदद से हम
आनेवाले आईपीएल सीजन और 2016 में जबरदस्त प्रगति करेंगे।’’ (IANS)