businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेदांता का मुनाफा बढक़र 1,525 करोड़ रुपये हुआ

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vedanta q1 net doubles to rs 1525 cr on better margins 240430मुंबई। दिग्गज खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड के शुद्ध लाभ में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है, जो 1,525 करोड़ रुपये रही।

लंदन में सूचीबद्ध कंपनी की भारतीय इकाई का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 754 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के राजस्व में 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 18,203 करोड़ रुपये रही।

वेदांता ने कहा, ‘‘कंपनी एबिटडा (कर, ब्याज आदि घटाने से पहले कंपनी की कमाई) में पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 4,965 करोड़ रुपये रही।’’

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 32 फीसदी था।

कंपनी का जून में खत्म हुई तिमाही तक कुल कर्ज 67,342 करोड़ रुपये है, जिसमें अल्पकालिक 6,959 करोड़ रुपये का कर्ज भी है, जिसे कंपनी की सहयोगी कंपनी ने लिया था।
(आईएएनएस)

[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]


[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]


[@ संकेत जो बताएं- She Likes You...]