businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टि्वटर के 20 लाख उपभोक्ता बढे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 users of twitter grow by 20 lakh 170501न्यूयार्क। पिछले साल की चौथी तिमाही में टि्वटर के सक्रिय मासिक प्रयोक्ताओं में 20 लाख की बढोतरी हुई है तथा साल के अंत तक दुनिया भर में टि्वटर के 31.9 करोड प्रयोक्ता हो गए हैं। रिकोल में गुरूवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी चुनाव का तमाशा टि्वटर के लिए हाल के सालों में सबसे अच्छी सामग्री थी, जिसने इस सेवा को प्रत्यक्ष खबर का महत्वपूर्ण स्त्रोत बना दिया।

टि्वटर के लिए समीक्षाधीन तिमाही प्रयोक्ता की संख्या में वृद्धि के नजरिए से सबसे धीमी तिमाही थी। उसके अमेरिकी प्रयोक्ताओं की वृद्धि दर वास्तव में शून्य है और वहां इसके कुल 6.7 करोड उपभोक्ता हैं। इसके ठीक उल्टा फेसबुक का प्रयोक्ता आधार बहुत बडी संख्या होने के बावजूद लगातार बढ रहा है। टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंथनी नोटो के मुताबिक ट्रंप के कारण टि्वटर पर बातचीत और बहस को बढावा मिला। उन्होंने कहा कि लेकिन चौथी तिमाही में प्रयोक्ता की वृद्धि दर धीमी होने का कारण उत्पाद परिवर्तन और वितरण है न कि चुनाव।

टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने कहा,पूरी दुनिया टि्वटर को देख रही है, जबकि हम हर किसी के विकास की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं। लेकिन एक चीज है जो हमारे समकक्षों की तुलना लगातार बढ रही है वह है टि्वटर का प्रभुत्व और असर। वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में टि्वटर के राजस्व की वृद्धि दर केवल एक फीसदी रही है। (आईएएनएस)

[@ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]


[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]


[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]