businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने की फेड की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार गिरा

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 us stocks fall as fed keeps rates unchanged 381172न्यूयॉर्क। मौद्रिक नीति को लेकर फेडरल रिजर्व की नवीनतम घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 162.77 अंकों यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 26,430.14 पर रहा।

एसएंडपी 500 सूचकांक 22.10 अंकों यानी - 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,923.73 पर और नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 45.75 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 8,049.64 पर रहा।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें घटाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को दरकिनार करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।

फेड ने मंगलवार को शुरू हुई अपनी दो दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद बुधवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की।
(आईएएनएस)

[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]