यूको बैंक को 440.57 करोड़ का घाटा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2016 | 

कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने मंगलवार को 30 जून, 2016 को समाप्त पहली तिमाही में 440,57 करोड़ रुपये के घाटे की जानकारी दी है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 256.70 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. के. ठक्कर ने कहा, ‘‘घाटे का मुख्य कारण अधिक प्रावधानीकरण और कम संचालन लाभ का होना है।’’
उन्होंने कहा कि बैंक के कारोबार में समीक्षाधीन अवधि में 3,116 करोड़ रुपये की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,252 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए यानि फंसे हुए कर्जे) 22,597.70 करोड़ रुपये रहीं, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 10,894.41 करोड़ रुपये थी।
जून में बैंक के एनपीओ अनुपात में 10.4 फीसदी की तेजी आई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4.53 फीसदी था।
(आईएएनएस)