businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उबेर की उबेरहायर सेवा लांच

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uber launches uberhire in india 168767नई दिल्ली। वैश्विक ऑनलाइन कैब कंपनी उबेर ने सोमवार उबेरहायर सेवा की शुरूआत की, जो एक शहर से दूसरे शहर तक कैब सेवा मुहैया कराएगी।

कंपनी ने कोच्ची में पायलट लांचिंग के बाद यह सेवा नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, विजाग और नागपुर में शुरू कर दी है और जल्द ही नए शहरों में भी इस सेवा की शुरुआत की जाएगी।

उबेर इंडिया की इंजीनियरिंग प्रमुख अपूर्व दलाल ने एक बयान में कहा, ‘‘उबेरहायर भारत के यात्रियों की विशिष्ट यातायात जरूरत को ध्यान में रखकर शुरु की गई है। इसमें विशेष रूप से पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों और कार्यरत पेशेवरों की जरुरतों का ध्यान रखा गया है जो बुकिंग के बाद 12 घंटों तक उबेर कैब का प्रयोग कर सकेंगे।’’

इस सेवा के तहत यात्रा की समाप्ति पर भाड़े का आकलन दूरी और यात्रा समय को मिलाकर किया जाएगा। यात्री नकद भुगतान करेंगे और उन्हें ई-रसीद दी जाएगी। हालांकि बाद में इस सेवा में कैशलेस भुगतान भी जोड़ा जाएगा।


[@ कमाने है ज्यादा पैसे..तो ये जरूर पढे!]


[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]


[@ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]