businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उबर की उबरमोटो के 20 लाख फेरे पूरे

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uber completes 2 mn ubermoto trips in india 235824नई दिल्ली। ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर उबर की किफायती राइड सेवा उबरमोटो ने देश में एक साल में 20 लाख फेरे पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने मंगलवार को इसे एक बड़ा उपलब्धि बताया है और कहा है कि देश के हर कोने में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए बाइकशेयरिंग की सामथ्र्य का प्रमाण है।

उबर दिल्ली और उत्तर भारत के महाप्रबंधक प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘‘उबरमोटो राइडर्स को उबरएप के माध्यम से मोटरबाइक राइड बुक करने का विकल्प प्रदान करता है। परिवहन का यह माध्यम लंबे समय से शहरों में घूमने का पसंदीदा साधन रहा है। यह सेवा वर्तमान में गुडग़ांव, फरीदाबाद, हैदराबाद, अहमदाबाद और जयपुर में उपलब्ध है। उबरमोटो की सफलता प्रदर्शित करती है कि उबर किस प्रकार शहरों की संस्कृति में समाविष्ट होकर केवल एक बटन दबाने पर परिवहन के विविध विकल्प प्रदान करता है।’’

उबरमोटो की सफलता की खुशी मनाने के लिए उबर ने जिपजैपजूम इंडेक्स पेश किया है। यह बताएगा कि पिछले 12 महीनों में बाइकशेयरिंग ने किस प्रकार राइडर्स, ड्राइवर पार्टनर्स और शहरों को छुआ है।

कंपनी ने बताया कि दुनिया में 181 शहरों के राइडर्स ने भारत में ऊबरमोटो पर राइड बुक की। गुडग़ांव में महिला राइडर ने सबसे ज्यादा संख्या में राइड कीं और उसने एक साल में 1393 ट्रिप्स पूरी कीं। गुडग़ांव में सिंगल ड्राइवर पार्टनर ने पिछले एक साल में 5573 ट्रिप्स पूरी कीं। हर 18 सेकंड में हैदराबाद में एक उबरमोटो के लिए निवेदन आता है। कालूपुर रेलवे स्टेशन उबरमोटो के लिए अहमदाबाद में सर्वोच्च स्थान है। गुडग़ांव में मेट्रो स्टेशन से आने जाने के लिए हर चार में से एक ट्रिप उबरमोटो पर होती है।
(आईएएनएस)

[@ पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!]


[@ शहद के चमत्कारी लाभ जान हैरान हो जाएंगे]


[@ कुछ बातें छिपाएं अपने Boyfriend से]