businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूएई की ऊर्जा कंपनियों ने कार्बन कैप्चर परियोजना शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uae energy companies in carbon capture project 117938दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो कंपनियों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने मध्य अरब और उत्तरी अफ्रीका में पहली बार व्यावसायिक स्तर पर कार्बन कैप्चर, युटिलाइजेशन स्टोरेज (सीसीयूएस) की सुविधा शुरू की है।

ऊर्जा अनुसंधान एवं निवेश कंपनी, मसदर और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) ने कहा, ‘‘अब सीसीयूएस सुविधा चालू है और इसका लक्ष्य हर साल आठ लाख टन तक कार्बन डाइऑक्साइड पृथक करना है।’’ दोनों कंपनियां सरकार नियंत्रित हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, साल 2013 में निर्माण के साथ शुरू हुई यह परियोजना दुनियाभर में संचालित या निर्माणाधीन केवल 22 बड़ी परियोजनाओं में से एक है। यह लौह एवं इस्पात कारखानों से कार्बन डाइऑक्साइड जब्त करने वाला पहला उपक्रम है।

(आईएएनएस)