businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अधिग्रहण पूरा होने पर इंजीनियरिंग, डिजाइन पर अधिक ध्यान देगा ट्विटर : मस्क

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 twitter will focus more on engineering design once acquisition is complete musk 514082सैन फ्रांसिस्को । टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुलासा किया है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, ट्विटर हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन और बहुत कुछ पर ध्यान केंद्रित करेगा।

टेस्ला के सीईओ ने यह भी उल्लेख किया कि उनका ²ढ़ विश्वास है कि तकनीकी क्षेत्र में सभी प्रबंधकों को 'तकनीकी रूप से उत्कृष्ट होना चाहिए'।

मस्क ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया, "अगर ट्विटर का अधिग्रहण पूरा हो जाता है, तो कंपनी हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन, इंफोसेक और सर्वर हार्डवेयर पर विशेष ध्यान देगी।"

उन्होंने कहा, "मैं ²ढ़ता से मानता हूं कि तकनीकी क्षेत्र में सभी प्रबंधकों को तकनीकी रूप से उत्कृष्ट होना चाहिए। सॉफ्टवेयर में प्रबंधकों को महान सॉफ्टवेयर का निर्माण करना चाहिए या यह घुड़सवार कप्तान होने जैसा है जो घोड़े की सवारी नहीं कर सकता!"

उन्होंने अपने एक ट्वीट के साथ फॉर्च्यून के एक लेख को टैग किया, जिसमें कहा गया था कि 'मस्क के पदभार संभालने के बाद से ट्विटर में नौकरी की रुचि 250 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है'।

इस बीच, सीएनबीसी के डेविड फैबर, जिन्होंने सबसे पहले जैक डोरसी के ट्विटर सीईओ के रूप में पद छोड़ने की खबर दी थी, उन्होंने अब दावा किया है कि मस्क कुछ महीनों के लिए कंपनी के अस्थायी सीईओ होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्विटर के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे के लिए संभावित फंडर्स को प्रस्तुतियों में योजनाओं का विवरण दिया है।

डोरसी से पदभार संभालने के बाद नवंबर से ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नेतृत्व कर रहे हैं।

--आईएएनएस


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]