businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर 140 कैरेक्टर सीमा के तहत फोटो, लिंक नहीं गिनेगी

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter to stop counting photos links in 140 character limit 37383नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर कथित तौर पर 140 कैरेक्टर सीमा के तहत फोटो और लिंक के कैरेक्टरों की गिनती नहीं करने पर विचार कर रही है।

इस बदलाव से ट्विटर उपयोगकर्ता अपनी संदेश अधिक सुविधा से गढ़ पाएंगे।

अमेरिकी पत्रिका ‘द वर्ज’ की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ट्विटर अगले दो सप्ताहों में यह बदलाव लागू करना चाहती है।’’

अभी ट्विटर पर लिंक और फोटो अटैच करने से ट्वीट की कैरेक्टर गिनती क्रमश: 23 और 24 कैरेक्टर बढ़ जाते हैं, जिसकी वहज से शेष संदेश लिखने के लिए कैरेक्टर काफी कम पड़ जाते हैं।

ट्विटर ने पहले कहा था कि 140 कैरेक्टर सीमा को बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा। ट्विटर के मुताबिक हालांकि अभी इस सीमा को बढऩे में कुछ और समय लगेगा।

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्जी ने हाल में कहा था कि 140 कैरेक्टर सीमा एक सुंदर सीमा है और ट्विटर कभी इस सीमा को अपने से अलग नहीं करेगा।

इससे पहले जनवरी में कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि ट्विटर नए फीचर अपनाने जा रही है, जिससे उपयोगकर्ता 140 कैरेक्टर से अधिक लंबे संदेश लिख पाएंगे।(IANS)