businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर यूजर्स के लिए नया फीचर जोड़ने पर कर रहा विचार

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 twitter is considering adding a new feature for users 504753सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है। ये उन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा, जो एक लंबे लेख के जरिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं।

एनगैजेटकी रिपोर्ट के अनुसार, जेन मनचुन वोंग ऐप्स के अंदर प्रयोगात्मक सुविधाओं को खोजने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ट्विटर आर्टिकल्स टैब की खोज की।

नाम ही सोशल नेटवर्क के लिए एक लंबे प्रारूप का प्रतीक है जिसने लंबे समय से लोगों को छोटे टेक्स्ट संदेश पोस्ट करने की इजाजत दी है, लेकिन इसकी सटीक प्रकृति अभी के लिए एक रहस्य है।

रिपोर्ट में कहा गया कि ट्विटर ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी सीमा को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया है ताकि यूजर्स को वे जो कहना चाहते हैं उसके साथ अधिक छूट दे सकें। यह हमेशा पर्याप्त नहीं होता है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह भी स्पष्ट नहीं है कि आने वाला फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा या नहीं, अगर यह इसे व्यापक रूप से जारी करता है, या यह ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए विशिष्ट होगा।

एक ट्विटर प्रवक्ता ने सीएनईटी को बताया कि कंपनी हमेशा लोगों को बातचीत शुरू करने और बातचीत में शामिल होने में मदद करने के लिए नए तरीकों की तलाश कर रही है और यह जल्द ही और साझा करेगी। (आईएएनएस)

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]