टीवीएस का ज्यूपिटर जेडएक्स स्कूटर लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2015 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपने नए स्कूटर ज्यूपिटर जेडएक्स को लॉन्च कर दिया है। यह उस लिमिटेड एडिशन पर बेस्ड है, जिसे कंपनी ने पिछले दिनों लॉन्च किया था। नए टीवीएस ज्यूपिटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं है। इस स्कूटर में कंपनी ने डयूरा कूल सीट्स दी हैं। स्कूटर के फ्लोरबोर्ड व इनसाइड पैनल भी बेज लाइनिंग है।
साथ ही इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप, ट्यूबलैस टायर, पास स्विच व एलॉय व्हील्स हैं। इसमें कंपनी ने 109.7 सीसी सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड पेट्रोल इंजन लगाया है। टीवीएस का नया स्कूटर ज्यूपिटर 62 किमी प्रति लिटर का माइलेज देगा। इसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 52426 रूपए है।