businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल डाटा के लिए सेवा गुणवत्ता मानक निर्धारित करेगा ट्राई

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 trai to set service quality norms for mobile data 54367नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा है कि वह जल्द ही मोबाइल डाटा की सेवा गुणवत्ता निर्धारित करने के उद्देश्य से एक परामर्श-पत्र जारी करेगा।

ट्राई के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा ने कहा है कि वायरलेस डाटा सर्विस की गुणवत्ता मानक निर्धारित करने के लिए एक परामर्श-पत्र जारी किया जाएगा, जिसे ट्राई के एलानिटिक्स पोर्टल पर भी लगाया जाएगा।

शर्मा ने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड जानने के लिए तैयार किए गए ‘ट्राई मायस्पीड’ एप लांच किए जाने के अवसर पर ये बातें कहीं।

शर्मा ने कहा कि इस परामर्श-पत्र में डाटा स्पीड का औसत मानक सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा होगी।

ट्राई ने एक दिन पहले मंगलवार को दिशा-निर्देशों का एक मसौदा जारी किया है, जिसमें स्पेशल डाटा पैक्स की वैधता की मौजूदा अवधि को 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन किए जाने की बात कही गई है।

इस मसौदे को सार्वजनिक कर दिया गया है ताकि वे 26 जुलाई तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर सकें।(IANS)