वीसैट प्रवेश शुल्क में 50 फीसदी कटौती की सिफारिश
Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2017 | 

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक ने कैप्टिव वीसैट लाइसेंस शुल्क को मौजूदा 30 लाख रुपये से 50 फीसदी घटाकर 15 लाख रुपये करने की मंगलवार को सिफारिश की है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया है, ‘‘कैप्टिव वीसैट लाइसेंस शुल्क में 50 फीसदी कटौती की जानी चाहिए और इसे 30 लाख रुपये से घटाकर 15 लाख रुपये करना चाहिए।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘वीएसएटी टर्मिनल पर वर्तमान वार्षिक लाइसेंस शुल्क वर्तमान वीएसएटी टर्मिनलों के लिए पहले हब का है, जिसे वर्तमान और दूसरे हब दोनों के लिए रखने की सिफारिश की गई और इसके लिए न्यूनतम लाइसेंस शुल्क नहीं लिया जाएगा।’’
ट्राई ने कहा, ‘‘अतिरिक्त 25 प्रतिशत राशि शुल्क के रूप में वसूलने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि वीसैट की संख्या वाहक की संख्या की तुलना में अधिक है। रॉयल्टी शुल्क के हिसाब से इन शुल्कों को समाप्त किया जाना चाहिए।’’
(आईएएनएस)
[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]
[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]
[@ 11 पीपल के पत्ते दूर कर सकते हैं पैसों की तंगी]