जीएसटी को सफल बनाएं व्यापारी : पीयूष गोयल
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2017 | 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वस्तु एवं सेव कर (जीएसटी) को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए गुरुवार को कहा कि देश का विकास केवल कड़ी मेहनत द्वारा ही सुनिश्चित नहीं होगा, बल्कि इसके लिए प्रौद्योगिकी और परिवर्तनों को तेजी से अपनाना होगा।
नई दिल्ली में कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में गोयल ने कहा, ‘‘जीएसटी की सफलता से सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा, जिसका उपयोग ग्रामीण भारत के विकास एवं शहरों में आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जा सकता है। जीएसटी के द्वारा सरकार का प्रमुख उद्देश्य देश से कर की चोरी को खत्म करने के साथ ही पूरे देश में एक कर प्रणाली का संचालन करना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने 20 लाख रुपये वार्षिक तक कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों को छूट भी प्रदान की है। साथ ही 75 लाख रुपये वार्षिक तक का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए कंपोजीशन स्कीम पेश की है, जिसके तहत कोई बड़ी औपचारिकता नहीं है।’’
सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इस अवसर पर कहा, ‘‘हालांकि यह बेहद उत्साहवर्धक है कि देश के सबसे बड़े कर सुधार के लिए राष्ट्रव्यापी समर्थन मिल रहा है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी हैं और साथ ही व्यापारियों के व्यापार संबंधित मुद्दे भी हैं, जिनका एक तर्कसंगत तरीके से निवारण किया जाना आवश्यक है।’’
इस सम्मेलन में कई वस्तुओं पर उच्च जीएसटी दर के मुद्दे के अलावा व्यापारियों ने 31 मार्च, 2018 तक की अवधि को अंतरिम अवधि घोषित करने पर भी जोर दिया, जिसका समर्थन सीएआईटी द्वारा भी किया गया, ताकि पूरे देश में व्यापारियों को पूरी तरह से डिजिटलीकृत प्रक्रियाओं को समझाया जा सके।
सीएआईटी ने सरकार को सुझाव दिया है कि कुछ निर्दिष्ट अवधि के लिए या तो लेखांकन सॉफ्टवेयर पर से टैक्स हटा लिया जाए या इन्हें 5 प्रतिशत जीएसटी टैक्स स्लैब के दायरे में लाया जाए। अभी सॉफ्टवेयर 18 प्रतिशत के कर दर के अंतर्गत है और वहीं कंप्यूटर मॉनिटर्स पर कर की दर 28 प्रतिशत है, जिसे सीपीयू पर निर्धारित दर के बराबर 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब के अंतर्गत लाया जाना आवश्यक है।(आईएएनएस)
[@ फिल्मों में किस तरह से kissing sceneशूट किए जाते हैं,Video देख चौंक जाएंगे ]
[@ आइए, डालते हैं एक नज़र ....शिल्पा शेट्टी की टाॅप 10 स्टाइल और एसेसरीज]
[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]