businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रमुख 8 उद्योगों का उत्पादन 2.8 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 top 8 industrial production increased by 28 percent 52079नई दिल्ली। देश के प्रमुख आठ उद्योगों के उत्पादन की वृद्धि दर मई महीने में घट गई। इससे पहले के पांच महीनों में इसमें वृद्धि दर्ज की गई थी।

मई महीने में आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक (ईसीआई) में 2.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।

ईसीआई में अप्रैल में 8.5 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। मई 2015 में इसमें 4.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोयला उत्पादन मई 2016 में साल-दर-साल आधार पर 5.5 फीसदी बढ़ा।

कच्चे तेल का उत्पादन इस दौरान साल-दर-साल आधार पर 3.3 फीसदी घट गया।

प्राकृतिक गैस का उत्पादन मई 2016 में साल-दर-साल आधार पर 6.9 फीसदी घट गया।

पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 1.2 फीसदी अधिक रहा।

ऊर्वरक का उत्पादन मई 2016 में साल-दर-साल आधार पर 14.8 फीसदी बढ़ा।

इस्पात का उत्पादन मई 2016 में साल-दर-साल आधार पर 3.2 फीसदी बढ़ा।

सीमेंट का उत्पादन मई 2016 में साल-दर-साल आधार पर 2.4 फीसदी बढ़ा।

बिजली का उत्पादन मई 2016 में साल-दर-साल आधार पर 4.6 फीसदी बढ़ा।
(IANS)