businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल भारत में 1000 साल तक रहेगा:कुक

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tim cook says apple to stay in india for thousand years 38208नई दिल्ली। मैं भारत को समग्रता में देखता हूं और हम यहां अगले 1000 सालों तक रहेंगे। यह बात एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत से उनका कोई नाता है। निजी समाचार चैनल एनडीटीवी से कुक ने कहा,भारत का काफी अधिक रणनीतिक महत्व है। हम इस देश में वाकई एक लंबी पारी के बारे में सोच रहे हैं। हम यहां अगले 1000 सालों तक रहेंगे। हम कभी ऎसा उत्पाद नहीं बनाएंगे, जिन पर हमें फख्र न हो।

उन्होंने कहा, एप्पल का देश में रिटेल के लिए उ”वल भविष्य है। हम प्री-ओंड फोन नई वारंटी के साथ बेचेंगे। चीन के बारे में पूछे जाने पर कुक ने कहा, भारत चीन से अलग है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में एप विकास परिसर और हैदराबाद में मैप्स विकास केंद्र की घोषणा सिर्फ एक शुरूआत है।

4जी के महत्व पर उन्होंने कहा,4जी भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इसके आने के बाद आपको एक विश्वसनीय सिग्नल गुणवत्ता मिलेगी। हम एप्पल पे को देश में लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा,यह एक मोबाइल भुगतान और डिजिटल वॉलेट सेवा है, जिसके तहत उपभोक्ता एप्पल उपकरणों से भुगतान कर सकते हैं। कानपुर में गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच देखने के बाद एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक चार दिवसीय भारत यात्रा के हिस्से के रूप में शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं। वह यहां एप्पल के कॉरपोरेट कार्यालय गए, जहां एप्पल इंडिया के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

दोपहर को झुलसा देने वाली गर्मी के बीच कुक गुडगांव के डीएलएफ गैलेरिया में स्थिति एप्पल स्टोर में गए। उन्होंने एनडीटीवी से कहा,सुबह मैं एक स्टोर में गया था और वहां जो मैंने देखा उससे मुझे काफी खुशी हुई। कुक ने गुरूवार को कानपुर में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच देखा। आईपीएल अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने उन्हें ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमंत्रित किया था। कुक ने कहा कि आईपीएल मैच का माहौल रोमांचक था।

उन्होंने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक सोनी सिक्स चैनल से मैदान में एक साक्षात्कार में कहा, इस गर्मी में (मैच) देखना काफी कठिन है। लेकिन क्रिकेट देखना रोमांचक है। भारत में अपने अनुभव के बारे में कुक ने कहा,यहां की प्रतिभा आpर्यजनक है। कुक शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं।
(आईएएनएस)