स्पिनफैड की मिलें PPP पर देने पर विचार
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2016 | 

जयपुर। स्पिनफैड की घाटे में चल रही तीनों कॉटन मिल्स को सरकार बंद नहीं
करेगी, कैबिनेट सब कमेटी ने तीनों मिल्स को चालू रखने की सिफारिश की है।
सोमवार को स्पिनफैड का भविष्य तय करने के लिए गुलाबचंद कटारिया की
अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में स्पिनफैड की मिल्स को चालू
रखने का फैसला हुआ।
स्पिनफैड की गुलाबपुरा, गंगापुर और हनुमानगढ में कॉटन
मिल्स हैं, ये मिल्स 111 करोड के घाटे में चल रही हैं और यहां 2600
कर्मचारी काम कर रहे हैं।
कैबिनेट सब कमेटी ने मिल्स के घाटे को कम करने के लिए इनकी कुछ जमीन बेचने,
पीपीपी मॉडल पर चलाने की संभावनाओं पर विचार करने का सुझाव रखा। फिलहाल
पेच इस पर अटका हुआ है कि घाटे की भरपाई कैसे की जाए।
इस मुद्दे पर चर्चा के और फैसले के लिए 30 मई को फिर कैबिनेट सब कमेटी की
बैठक बुलाई गई है। 30 मई की बैठक में तय हो जाएगा कि स्पिनफैड को घाटे से
उबारने के लिए सरकार पैसा देगी या जमीन बेची जाएगी। बैठक में पीडब्ल्यूडी
मंत्री यूनुस खान,जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप और सहकारिता राज्यमंत्री
अजय सिंह किलक मौजूद थे।