businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस सप्ताह 27 भारतीय स्टार्टअप्स को मिला 22.2 करोड़ डॉलर का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 this week 27 indian startups got investment of $ 222 million 634794नई दिल्ली। इस सप्ताह 27 भारतीय स्टार्टअप्स ने लगभग 22.27 करोड़ डॉलर के निवेश हासिल किए। इनट्रैकर की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सात विकास-चरण के सौदे और 17 प्रारंभिक-चरण के सौदे शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है  कि तीन शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स ने जुटाई गई राशि का खुलासा नहीं किया है।

इसके पिछले सप्ताह देश में करीब 37 स्टार्टअप्स ने लगभग 31 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

विकास-चरण के सौदे हासिल करने वाले सात स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह फंडिंग में 15.06 करोड़ डॉलर जुटाए।

वित्तीय सेवा फर्म नॉर्दर्न आर्क ने आठ करोड़ डॉलर की सबसे अधिक धनराशि हासिल की।

इसके बाद नेटवर्क-एज-ए-सर्विस प्रदाता क्लाउडएक्सटेल; उद्यमों के लिए ट्रकिंग एग्रीगेटर लेट्सट्रांसपोर्ट; वित्तीय उत्पादों के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस बैंकबाजार; बिजनेस, प्रॉपर्टी और स्कूल फाइनेंसिंग प्रदाता क्लिक्स कैपिटल; एग्री-फिनटेक प्लेटफॉर्म समुन्नति; और को-वर्किंग स्पेस प्रदाता स्मार्टवर्क्स ने क्रमशः 2.4 करोड़ डॉलर, 2.2 करोड़, 96 लाख, 60 लाख, 50 लाख और 40 लाख डॉलर जुटाए।

इसके अलावा, इस सप्ताह 17 स्टार्टअप्स ने पहले चरण के फंडिंग के रूप में कुल 7.208 करोड़ डॉलर की फंडिंग हासिल की।

इस सूची में ओमनी-चैनल फैशन ब्रांड लिस्क्राफ्ट को सबसे ज्यादा निवेश मिला है। इसके बाद स्पेस-टेक स्टार्टअप ध्रुव स्पेस; रियल एस्टेट और इन्फ्रा डीकार्बोनाइजेशन प्लेटफॉर्म एकेसिया; बी2सी क्रेडिट मैनेजमेंट फर्म चेक; और एक ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म प्लेन का स्थान है।

सूची में सोलर ईपीसी समाधान प्रदाता सोलोस सोलर एनर्जी; हेल्थकेयर और इंश्योरटेक फर्म फ्लैशएड; एल्डर केयर स्टार्टअप बबल टी; एक अन्य खाद्य पदार्थ प्लेटफॉर्म बोबा भाई; टिकाऊ कंटेनर लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन कंपनी मैचलॉग जैसे स्टार्टअप्स भी शामिल हैं।

--आईएएनएस

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]