शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 495 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 495.10 अंकों की गिरावट के साथ 38,645.18 पर और निफ्टी 158.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.94 अंकों की तेजी के साथ 39,158.22 पर खुला और 495.10 अंकों या 1.26 फीसदी गिरावट के साथ 38,645.18 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.22 के ऊपरी और 38,585.65 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें भारती एयरटेल (0.89 फीसदी), टीसीएस (0.88 फीसदी), इंफोसिस (0.59 फीसदी), एनटीपीसी (0.26 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.08 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (6.62 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.11 फीसदी), रिलायंस (2.76 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.54 फीसदी) और एचडीएफसी (2.44 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 234.73 अंकों की गिरावट के साथ 15,147.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 216.93 अंकों की गिरावट के साथ 14,804.27 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,727.05 पर खुला और 158.35 अंकों या 1.35 फीसदी गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,727.05 के ऊपरी और 11,583.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल और गैस (3.20 फीसदी), ऊर्जा (2.73 फीसदी), रियल्टी (2.54 फीसदी), वित्त (2.00 फीसदी) और बैंकिंग (1.94 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 739 शेयरों में तेजी और 1,764 में गिरावट रही, जबकि 194 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]
[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]
[@ पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद]