businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुडनकुलम:दूसरी इकाई में परमाणु विखंडन शुरू

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the second unit of the kudankulam plant gets aerb approval 55083नई दिल्ली। कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र की दूसरी इकाई को परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) ने शुक्रवार को अंतिम मंजूरी दे दी, लिहाजा कुछ ही दिनों में इसके क्रिटिकल चरण में जाने का रास्ता साफ हो गया है। संयंत्र में रविवार शाम 8.56 बजे परमाणु विखंडन शुरू हो गया।

परमाणु संयंत्र से जुड़े सूत्रों ने कहा कि दूसरी इकाई अब विद्युत उत्पादन शुरू कर देगी। हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई तय समय सीमा नहीं दी।

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, ‘‘हमें एईआरबी से अंतिम मंजूरी मिल गई है। दूसरी इकाई जल्द ही क्रिटिकल चरण में चली जाएगी।’’

कुडनकुलम-2 में 163 संवर्धित ईंधन बंडलों को लगाने का काम 11 मई को शुरू हुआ था और 19 मई को यह काम पूरा हो गया था।

1,000 मेगावाट क्षमता की इसी तरह की पहली इकाई 13 जुलाई, 2013 को क्रिटिकल चरण में पहुंची थी।

संयंत्र का निर्माण संयुक्त रूप से भारत और रूस ने किया है।(IANS)