businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे तेल की कीमत 54.02 डॉलर प्रति बैरल

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the price of crude oil to 5402 dollar a barrel 180990नई दिल्ली। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत शुक्रवार को 54.02 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह गुरुवार को दर्ज कीमत 54.82 डॉलर प्रति बैरल से कम है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को घटकर 3610.23 रुपये प्रति बैरल रह गई, जबकि गुरुवार को यह 3658.54  रुपये प्रति बैरल थी। रुपया शुक्रवार को कमजोर होकर 66.84 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। जबकि गुरुवार को यह 66.74 रुपये प्रति डॉलर था।
(आईएएनएस)

[@ यह हसीना दिन में कई बार लगाती है घोडों की क्रीम! ]


[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]


[@ राशि से जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]