businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फरवरी में भारत के कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the growth rate of indias core sector industries was 67 percent in february 628059नई दिल्ली । भारत में आठ प्रमुख उद्योगों ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में इस साल फरवरी में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं का शेयर आठ प्रमुख उद्योगों में 40.27 प्रतिशत है। इसलिए यह समग्र औद्योगिक विकास दर का एक अच्छा संकेत देता है।

फरवरी में सीमेंट और कोयला दोनों ने उत्पादन में क्रमशः 10.2 प्रतिशत और 11.6 प्रतिशत की मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की। माह के दौरान इस्पात उत्पादन में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि बिजली उत्पादन, जिसका सूचकांक में 19.85 प्रतिशत शेयर है, 6.3 प्रतिशत बढ़ गया।

फरवरी में कच्चे तेल का उत्पादन 7.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि प्राकृतिक गैस का उत्पादन 11.3 प्रतिशत बढ़ा। पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन, जिसका सूचकांक में शेयर 28.04 प्रतिशत है, के उत्पादन में माह के दौरान 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

हालांकि, फरवरी के दौरान उर्वरक उत्पादन में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

--आईएएनएस

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]