businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चरखे से पैदा होंगे रोजगार के अवसर : कलराज मिश्र

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the charkha will create jobs kalraj mishra 35140श्रीनगर। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने रविवार को कहा कि चरखा ग्रामीण क्षेत्रों के कई बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार प्रदान कर सकता है।

मिश्र ने यहां खादी उत्पादों के लिए कताई एवं बुनाई केंद्र और मार्केटिंग प्लाजा हरमुख खादी ग्रामोद्योग संस्थान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चरखा ‘प्रतिरोध का प्रतीक’ है और यह दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार पुरुषों तथा महिलाओं को ‘वित्तीय आत्मनिर्भरता’ हासिल करने में मदद दे सकता है।

मंत्री ने समारोह के दौरान स्थानीय कारीगरों को 25 नए मॉडल के चरखे भेंट किए। इस समारोह का आयोजन खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड- श्रीनगर ने किया था।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने के क्रम में जम्मू व कश्मीर राज्य को हर किस्म की मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वे आगे बढक़र केंद्र से अधिकतम सहायता लेंं।
(IANS)