नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरूवार को
न्यायाधिकरण को बताया कि रिलायंस जियो की दरें नियमों के मुताबिक ही हैं।
सूत्रों के अनुसार ट्राई ने दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण
को दिए जवाब में कहा है कि जियो के दो ऑफर -वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर
ऑफर- एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न हैं क्योंकि दोनों ही ऑफर में दी जा रही
छूट अलग-अलग हैं।
[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]
[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]
[@ इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]