businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूरसंचार कंपनियों ने डाटा योजनाएं पेश की

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 telecom service providers roll out schemes for data users 37382नई दिल्ली। ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से दो दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने मंगलवार को डाटा उपयोगकर्ताओं के लिए योजनाएं पेश की।

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने यहां एक बयान में कहा कि उसने अपने 3जी और 2जी नेटवर्क पर प्री-पेड ग्राहकों के लिए ‘डाटालोन’ योजना पेश की है।

आईडिया सेल्युलर ने रात में नेट सर्फ करने के लिए अपने 4जी और 3जी डाटा शुल्क को 50 फीसदी तक घटा दिया है।

रिलायंस कम्युनिकेशंस के बयान के मुताबिक, डाटालोन सेवा के तहत जिन ग्राहकों का प्री-पेड डाटा बायलेंस कम हो जाए, वे एक टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं। इसके तुरंत बाद उन्हें 60 एमबी का डाटालोन टॉप अप मिल जाएगा।

रिलायंस कम्युनिकेशंस के उपभोक्ता कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा, ‘‘डाटालोन से हमारे ग्राहकों को अधिक सुविधा मिल जाएगी और वे दिन या रात किसी भी वक्त बिना बाधा डाटा सेवा का उपयोग कर पाएंगे।’’

आईडिया सेल्युलर के एक बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता अब 125 रुपये में एक महीने के लिए 1जीबी नाइट डाटा सुविधा हासिल कर पाएंगे और अपने सामान्य शुल्क में 50 फीसदी तक बचत कर पाएंगे।

इसके साथ ही आईडिया ने ‘डे एंड नाइट ट्विन पैक’ भी लांच किया है, जिसके तहत मासिक 500 एमबी से 40 जीबी तक के डाटा उपयोग पर 30 फीसदी छूट दी गई है।
(IANS)