कांग्रेस काल में MTNL,BSNL घाटे में:प्रसाद
Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2016 | 

नई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को पिछली
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर सरकारी कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के
घाटे की आड में हमला किया। मंत्री ने कहा कि इस विषय पर सदन में विस्तार से
बहस हो सकती है।
प्रसाद ने प्रश्नकाल में लोकसभा में कहा,मुझे इस विषय में काफी कुछ सुनना
है। मेरे पास कहने के लिए भी काफी कुछ है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता
पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मई 2014 में सत्ता
संभालने के वक्त तक दोनों कंपनियों को 10 हजार करोड रूपये तक का घाटा हो
चुका था।
उन्होंने कहा कि 2004 में जब कांग्रेस नीत संप्रग सत्ता में आई थी, तब
बीएसएनएल 10,183 करोड रूपये और एमटीएनएल 900 करोड रूपये के लाभ में थी।
मंत्री ने कहा कि 10 साल में स्थिति बदल गई। उन्होंने कहा, 2014 में हमारे
सत्ता में आने के समय बीएसएनएल 8,000 करोड रूपये और एमटीएनएल 2,000 करोड
रूपये घाटे में थी। हम इस विषय पर सदन में बहस के लिए तैयार हैं।
प्रसाद ने
कहा कि दोनों ही कंपनियां अपनी स्थिति ठीक करने के लिए सर्वोत्तम कोशिश कर
रही हैं।
मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कंपनियों को पटरी पर लाने
का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की कोशिशों के कारण
बीएसएनएल की आय 2014-15 में बढकर 27,242 करोड रूपये रही, जो 2013-14 में
26,153 करोड रूपये थी।
एमटीएनएल के बारे में प्रसाद ने कहा कि इसकी आय 31 दिसंबर 2015 को समाप्त
हुई तिमाही में 865.52 करोड रूपये रही, जो एक तिमाही पहले की तुलना में
25.08 करोड रूपये अधिक है।
कांग्रेस सदस्य केसी वेणुगोपाल ने हालांकि कहा
कि दोनों को खराब सेवाओं और कॉल ड्रॉप की समस्या के कारण नुकसान हुआ।
(आईएएनएस)