टेलीकॉम कंपनियों पर 2.42 लाख करोड का कर्ज
Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों पर 2013-14 में कुल 2,42,896 करोड रूपये का कर्ज था। केंर्दीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल पर 4,459 करोड रूपये और एमटीएनएल पर 14,120 करो़ड रूपये का कर्ज था, जबकि अन्य कंपनियों पर 2,24,317 करोड रूपये का कर्ज था। मंत्री ने एक लिखित जवाब में बताया,कर्ज के आंकडे कंपनियों द्वारा जमा की गई ऑडिटेड, अनऑडिटेड वित्तीय सूचनाओं पर आधारित हैं। प्रसाद ने कहा कि सरकार को बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्ज के भुगतान के लिए प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता से संबंधित कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।