स्पेक्ट्रम मूल्य:दूरसंचार आयोग ट्राई से सहमत
Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2016 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार आयोग ने शनिवार को ट्राई द्वारा निर्धारित स्पेक्ट्रम
आधार मूल्य पर बोली लगाने की प्रçRया शुरू करने को हरी झंडी दे दी, जिसमें
700 मेगाबैंड एयरवेव भी शामिल है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ट्राई
(भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण नियामक) ने जिस आधार मूल्य की सिफारिश की है और
एयरवेज की जितनी मात्रा नीलाम होने वाली है, उससे सरकार को कोई 560,000
करोड रूपये या 83 अरब डॉलर प्राप्त होने का अनुमान है।
दिल्ली सर्किल के लिए ट्राई ने 700 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए 1,595 करोड
रूपये, 800 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए 848 करो़ड रूपये, 900 मेगाहट्र्ज के लिए
673 करो़ड रूपये, 1,800 मेगाहट्र्ज के लिए 399 करो़ड रूपये, 2,100
मेगाहट्र्ज के लिए 554 करोड रूपये और 2300 तथा 2500 मेगाहट्र्ज के लिए 143
करोड रूपये के आधार मूल्य की सिफारिश की है।
अंतरमंत्रिमंडलीय समिति ने इस पर सहमति जताई है कि जो दूरसंचार कंपनियां
उच्च फ्रीक्वेंसी वाली बैंड हासिल करेगी, वे शुरू में 50 फीसदी भुगतान
करेंगी और बाकी भुगतान दो साल बाद 10 सालों की अवधि के दौरान करेंगी। इससे
पहले कंपनियों के लिए 33 फीसदी शुरू में भुगतान करने का विकल्प था।
(आईएएनएस)