businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रति व्यक्ति आय में तेलंगाना अव्वल : केटीआर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 telangana tops in per capita income ktr 551741हैदराबाद। राज्य के उद्योग, वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के. टी. रामाराव ने कहा है कि तेलंगाना को 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय में नंबर एक स्थान दिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया कि तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 2014-15 में 1.24 लाख रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3.17 लाख रुपये हो गई है।

मंत्री केटीआर ने लिखा कि प्रति व्यक्ति आय में 155 फीसदी की वृद्धि देश में सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है।

उन्होंने कहा, एक दूरदर्शी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य भारत में प्रथम स्थान पर है।

राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा में विभिन्न राज्यों की प्रति व्यक्ति आय का विवरण प्रकट किया था। उनके मुताबिक 15 मार्च तक मौजूदा कीमतों पर तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 3,08,732 रुपए है। कर्नाटक 3,01,673 रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि हरियाणा 2,96,685 रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।

केटीआर ने कहा कि तेलंगाना का यह प्रदर्शन केंद्र सरकार के विरोध के बावजूद है।

तेलंगाना के वित्त मंत्री टी. हरीश राव ने पिछले महीने राज्य विधानसभा को बताया था कि तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 2013-14 में 1,12,162 रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,17,115 रुपये होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय 1,70,620 रुपये से 86 प्रतिशत अधिक है।(आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]