businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक्नो ने सबसे किफायती 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ स्पार्क 7 टी स्मार्टफोन लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 tecno unveils most affordable 48mp dual rear camera smartphone spark 7t 481201नई दिल्ली। वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने शुक्रवार को एक नया स्मार्टफोन - स्पार्क 7 टी लॉन्च किया। इसे किफायती कीमत पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 6000 एमएएच की बड़ी दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है।

स्पार्क 7 टी तीन कलर वेरिएंट - मैग्नेट ब्लैक, ज्वेल ब्लू और नेबुला ऑरेंज में बाजार में उतारा गया है और यह 15 जून से अमेजॉन पर उपलब्ध होगा।

स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, लॉन्च डे ऑफर के तौर पर यह केवल 15 जून को 7,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

ट्रांशन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने एक बयान में कहा, '' इस नए सामान्य समय में, हम स्पार्क 7 टी जैसे नवोन्मेषी (इनोवेटिव) और डिस्रप्टिव उत्पादों के साथ सेगमेंट में मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी तकनीक में क्रांति लाकर स्मार्टफोन श्रेणियों में टेक्नो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।''

तालपात्रा ने कहा, '' हमारे लोकप्रिय स्पार्क पोर्टफोलियो में यह नवीनतम जोड़ सबसे किफायती स्मार्टफोन है, जो 48 मेगापिक्सल एआई ड्यूअल-रियर कैमरा सेट अप और 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी प्रदान करता है।

स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्पले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 गुणा 1600 है।

90.34 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 480 निट्स ब्राइटनेस एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। यानी इसमें स्क्रीन देखने का अनुभव काफी शानदार है।

स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बड़ी दमदार बैटरी की बदौलत स्मार्टफोन को 36 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

टेक्नो स्पार्क 7टी क्वाड फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल प्लस एआई लेंस रियर कैमरा से लैस है, जो उपभोक्ताओं को स्पष्ट और विस्तृत तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

नए जमाने का स्मार्टफोन वीडियो बोकेह, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन, एआई पोट्र्रेट, स्माइल शॉट और हर क्लिक के साथ कलात्मक तस्वीरें और वीडियो प्रदान करने के लिए पेशेवर मोड को सपोर्ट करता है।

स्मार्टफोन हेलियो जी 35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉएड 11 पर आधारित एचआईओएस 7.6 पर संचालित है।

तालपात्रा ने कहा, ब्रांड टेक्नो के अहेड ऑफ द कर्व ²ष्टिकोण के अनुरूप, यह हमारा प्रयास है कि हम लगातार सेगमेंट-फस्र्ट फीचर्स पेश करें जो उपभोक्ताओं के लिए अधिक पहुंच पैदा करें।

उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि यह एक बड़ी सफलता होगी और एक ऐसा मानक स्थापित करेगी जिसका अनुसरण अन्य लोग करेंगे।

टेक्नो स्पार्क 7टी में यूजर के डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक 2.0 और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फेस अनलॉक 2.0 बंद आंखों की सुरक्षा और स्क्रीन फिल-इन लाइट को सक्षम बनाता है। स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.28 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है और कॉल रिसीव करने, फोटो लेने और अलार्म को खारिज करने में सक्षम बनाता है। (आईएएनएस)

[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]