businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक महिंद्रा करेगी टार्गेट समूह का अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tech mahindra to acquire target group 40082नई दिल्ली। टेक महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने ब्रिटेन के प्रोसेसिंग प्लेटफार्म कंपनी टार्गेट समूह का अधिग्रहण करने के लिए उसके साथ एक समझौते को मंजूरी दी है।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दी गई नियामकीय सूचना में कहा है कि विभिन्न मंजूरी मिलने के बाद सौदा 2016-17 की दूसरी तिमाही में पूर्ण हो सकता है।

समझौते के मुताबिक, टेक महिंद्रा टार्गेट समूह के 100 फीसदी शेयर खरीदेगी, जो इस अधिग्रहण के बाद भी एक अलग कंपनी के रूप में अपने ब्रांड को बनाकर रखेगी।

इस अधिग्रहण से टेक महिंद्रा की बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) गतिविधियों में मजबूती आएगी, क्योंकि उसे इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) और एक प्लेटफार्म की सुविधा हासिल हो जाएगी, जिससे ऋण, निवेश और बीमा बाजार में एंड-टू-एंड प्रक्रियाओं को स्वत:स्फूर्त बनाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने इस अधिग्रहण के मूल्य के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी।

टार्गेट समूह का मुख्यालय ब्रिटेन में है। इसके पास 740 कर्मचारी हैं। 2015 में कंपनी की कुल आय 5.1 करोड़ पाउंड थी।
(IANS)