businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

TCS16000 करोड के शेयर बायबैक करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tcs to buy back shares worth 16000 crore 175211मुंबई। प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को 5.61 करोड शेयरों को 16,000 करोड रूपये में वापस खरीदने (बायबैक) की घोषणा की। टीसीएस के मुताबिक शेयरों को वापस खरीदने की योजना को 20 फरवरी को हुई निदेशकों के बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई।

कंपनी ने बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा,बायबैक शेयरों का आकार कंपनी के पेड अप पूंजी का 2.85 फीसदी है और यह 2,850 रूपये प्रति शेयर की दर से बाईबैक की जाएगी। इस रिपोर्ट में कहा गया,कंपनी शेयरधारकों से शेयर बाजार के तंत्र का उपयोग करते हुए निविदा प्रस्ताव मार्ग के तहत आनुपातिक आधार पर शेयरों को बायबैक करेगी,जो सेबी नियमन-1998 और कंपनीज एक्ट-2013 में निहित प्रावधानों के तहत की जाएगी।

बायबैक से पहले 17 फरवरी 2017 शेयरधारकों के स्वामित्व का स्वरूप देखने पर पता चलता है कि इसमें प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा समूह के पास टीसीएस के करीब 73.31 फीसदी शेयर हैं। बायबैक से कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढती है और अधिग्रहण का खतरा कम होता है। बायबैक की घोषणा के बाद सोमवार को टीसीएस का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 4.08 फीसदी या 98.35 रूपये की बढोतरी के साथ 2506.50 रूपये में बंद हुआ। (आईएएनएस)

[@ शहद के चमत्कारी लाभ जान हैरान हो जाएंगे]


[@ इन 7 टाइप के लडकों पर लडकियां होती हैं फिदा]


[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]