businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा संस ने सायरस मिस्त्री से गोपनीय दस्तावेज मांगे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata sons asks mistry to return confidential papers 149047मुंबई। टाटा संस ने अपने पूर्व अध्यक्ष सायरस मिस्त्री से अपनी समूह कंपनियों से जुड़े सभी गोपनीय दस्तावेजों मांगे हैं।टाटा समूह ने यह मांग एक कानूनी नोटिस के माध्यम से की है। यह नोटिस कानूनी परामर्श प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी शार्दुल अमरचंद मंगलदास ने मिस्त्री को भेजा है।

कानूनी नोटिस के मुताबिक, ‘‘हमारे मुवक्किल के पास इस बात को मानने के पुख्ता कारण हैं कि आपके पास बेहद महत्वपूर्ण सूचना व दस्तावेज हैं, जो हमारे मुवक्किल और टाटा समूह की कंपनियों से संबंधित हैं।’’

नोटिस के मुताबिक, ‘‘...और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अनुमति व निर्देश के बगैर आपने उसे सार्वजनिक किया।’’

नोटिस में आरोप लगाया गया है कि मिस्त्री ने टाटा समूह की कंपनियों के बारे में उचित सहमति के बगैर गलत तरीके से और बेईमानी पूर्वक गोपनीय सूचनाएं प्राप्त कीं।

मिस्त्री को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, ‘‘कृपया इस बात पर गौर करें कि कंपनी की अनुमति के बगैर कंपनी के परिसर से गोपनीय जानकारी प्राप्त करना और उसे लीक करना एक दंडनीय अपराध है।’’

नोटिस के मुताबिक, ‘‘हमारे मुवक्किल चाहते हैं कि आप लिखित में इस बात को स्पष्ट करें कि आपने किसी भी गोपनीय जानकारी को सायरस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्टर्लिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप कंपनीज, एफकॉन्स, अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों व संबंधित अन्य लोगों से साझा नहीं किया है।’’

टाटा समूह की कंपनियों से मिस्त्री के इस्तीफे के एक सप्ताह से अधिक समय के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि टाटा संस के बोर्ड ने 24 अक्टूबर को सायरस मिस्त्री को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था और रतन टाटा को अंतरिम अध्यक्ष बना दिया था।(आईएएनएस)