businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा पावर की क्लब एनर्जी ने दिल्ली में 8 लाख यूनिट बिजली बचाई

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata power club enerji saves 8 lac units of energy in delhi 236161नई दिल्ली। टाटा पावर की संसाधन एवं ऊर्जा संरक्षण अभियान ‘क्लब एनर्जी’ देश भर में लगातार संसाधन संरक्षण के बारे में जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 में ‘क्लब एनर्जी’ ने ‘प्राथमिक संपर्क प्रोग्राम’ चलाकर नई दिल्ली के करीब 2,40,085 नागरिकों को इस उद्देश्य के प्रति जागरूक बनाया और शहर में 8,84,456 यूनिट बिजली की बचत की।

नई दिल्ली में टाटा पावर के क्लब एनर्जी अभियान से स्कूलों में अभी 4836 एनर्जी चैंपियंस और 2861 एनर्जी एंबेसडर्स जुड़े हुए हैं। टाटा पावर के ‘एनर्जी कंजरवेशन प्रोग्राम’ या ‘ऊर्जा संरक्षण प्रोग्राम’ को शहर के 25 स्कूलों में पेश किया गया है और इसका उद्देश्य नागरिकों को दैनिक जीवन में ऊर्जा के प्रभावी प्रबंधन और संरक्षण के बारे में शिक्षित एवं जागरूक करना है।

2016 में इस अभियान ने आपदा प्रबंधन पर एक नया ऑनलाइन मॉड्यूल लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य आपदाओं से बचने के लिए जागरूकता एवं सतर्कता कदमों के बारे में जानकारी का प्रसार करना था।
 
टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, ‘‘टाटा पावर करीब पिछले 10 साल से ऊर्जा संरक्षण के हमारे अभियान को क्लब एनर्जी के तौर पर सफलतापूर्वक चला रही है। हमारा उद्देश्य देश भर में ऊर्जा संरक्षण के संदेश का प्रसार करना है। मैं इस अवसर पर अपने पार्टनरों, छात्रों, शिक्षकों, प्रिंसिपल, टीचर्स और अभिभावकों का आभार जताना चाहूंगा कि उन्होंने यह सफलता हासिल करने में हमारी मदद की।’’
(आईएएनएस)

[@ रोंगटे खडे कर देगा ये वीडियो, कमजोर दिलवाले ना देखें]


[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]


[@ गर्लफ्रेंड पर आजमाए रेसलरों के सारे मूव्स,देखें तस्वीरें]