टाटा नैनो का गुजरात प्लांट एक माह के लिए बंद
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2014 |
अहदाबाद। टाटा मोटर्स ने गुजरात के सानंद स्थित छोटी कार नैनो का प्लांट बंद कर दिया है। इसकी वजह नैनो की घटती मांग और बढता भंडार है। यह खबर आर्थिक समचार पत्र "द इकोनॉमिक टाइम्स" ने दी है। समाचार पत्र के मुताबिक यह प्लांट 35 से 40 दिनों तक बंद रहेगा। नैनो की मांग कंपनी की उम्मीदों के अनुसार न होने के कारण उसका भंडार बडा होता चला गया। कंपनी हर महीने 2,000 से 2,400 कारें बना रही थी लेकिन अब उसने फैसला कर लिया है कि वह उत्पादन नहीं करेगी और यह पूरा महीना यह प्लांट बंद रहेगा। हालांकि कंपनी के एक प्रवक्ता ने इसका दूसरा रीजन दिया कि यह प्लांट वार्षिक मेंटेनेंस के कारण बंद हो रहा है, इसमें 3 से 6 हफ्ते लगेंगे। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह मेंटेनेंस में इतना वक्त तो नहीं लगता और बात यह नहीं है। आपको बता दे इस प्लांट में सालाना ढाई लाख नैनौ कारें बन सकती हैं लेकिन पिछले साल महज 21,538 कारें बिकीं। इस कारण यहां कारों का बडा जखीरा जमा हो गया। नैनो के सीएनजी संस्करण में भी लोगों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे भी बिक्री नहीं बढी।