अगले माह लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की मैजिक मंत्र
Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2015 | 

नई दिल्ली। चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने त्यौहारी सीजन के मद्देनजर अगले माह अक्टूबर में अपना छोटा कमर्शियल वाहन(एससीवी) लॉन्च करने की योजना बनाई है। टटा मोटर्स अपने इस वाहन को अक्टूबर में मैजिक मंत्र के नाम से लॉन्च करेगी। इसको लॉन्च करने के बाद टाटा मैजिक रैंज में एक और वाहन जुड जाएगा। मैजिक मंत्र में 40 हॉर्स पावर का इंतन लगा होगा। जबकि टाटा मैजिक में 16 हॉर्स पावर का इंजन ही लगा है। टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर रामकृष्णन के अनुसार मैजिक मंत्र को लॉन्च करने केक बाद टाटा मैजिक खंड में उनकी बाजार हिस्सेदारी 85 प्रतिशत से ज्यादा बढ जाएगी। फिलहाल यह हिस्सेदारी 85 प्रतिशत है। कंपनी मैजिक मंत्र को लॉन्च करने के बाद भी टाटा मैजिक की बिक्री जारी रखेगी।