अगले वर्ष आएगी टाटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार
Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2015 | 

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स जल्द ही एक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल सेगमेंट में अपनी नई कार ला सकती है। इसके लिए टाटा मोटर्स नया वीकल डवलप कर रही है, जिसका कोडनेम ओस्प्रे है। टाटा ओस्प्रे दो इंजन व दो ट्रांसमिशन चॉइस के साथ ऑफर की जाएगी। पेट्रोल इंजन सेम 1.2 लीटर रिवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड यूनिट ही रहेगा, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है।
गौरतलब है कि यह इंजन तीन ड्राइविंग मोड्स सिटी, ईको व स्पोर्ट ऑफर करता है। टाटा ओस्प्रे 5 सीटर हो सकती है। खबर है कि टाटा अपनी इस कार को अगले साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। कीमत के बारे में कयास लगाए जा रहे है कि टाटा मोटर्स इस ओस्प्रे कॉम्पैक्ट एसयूवी का कीमत 6 से 10 लाख एक्स शोरूम रख सकती है। टाटा मोटर्स ओस्प्रे को आगामी 2016 ऑटो एक्स्पो में शोकेस कर सकती है।