नई दिल्ली। ग्राहकों के बीच अपने उत्पादों की मांग को बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल प्रमुख टाटा मोटर्स ने बुधवार को वाहनों की अपनी डार्क रेंज लॉन्च की है, जिसमें अल्ट्रोज, नेक्सॉन, हैरियर और नेक्सॉन ईवी जैसे वाहनों के वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने कहा, "अल्ट्रोज डार्क की कीमत 8.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। नेक्सन डार्क की कीमत 10.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। हैरियर डार्क की कीमत 18.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, जबकि नेक्सॉन ईवी डार्क की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।"[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]
[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]
[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]